CSK vs KKR 2021 Highlights: IPL 2021 Chennai vs Kolkata Yesterday Match Result Scorecard Man of the Match
CSK vs KKR 2021 Highlights: IPL 2021 Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Yesterday Match Result Scorecard Man of the Match – CSK vs KKR 2021, CSK vs KKR 2021 highlights, CSK vs KKR man of the match, CSK vs KKR yesterday match, CSK vs KKR 2021 scorecard, CSK vs KKR scorecard
आईपीएल 2021: कोलकाता को 2 विकेट से हराकर चेन्नई अंकतालिका में टॉप पर पहुंची चेन्नई चलिए आपको बताते हैं IPL 2021: Chennai reached the top of the points table after beating Kolkata by 2 wickets के बारे में ।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के दूसरे चरण में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से मात दे दी। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया। केकेआर की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से सबसे ज़्यादा 45 रन बनाये और उनके अलावा नीतीश राणा ने 27 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। वहीं दिनेश कार्तिक ने अंत में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रनों की शानदार पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने एक मेडन सहित 20 रन दिए और 2 विकेट हासिल किये और उनके अलावा जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट। वहीं स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया। कोलकाता से मिले 172 रनों के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम गेंद पर आठ विकेट खोकर चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसी ने 7 चौकों की मदद से 30 गेंदों में 45 रन, ऋतुराज गायकवाड़ ने 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 रन बनाये। मोईन अली ने 28 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाये। इसके अलावा अंत में आकर रवींद्र जडेजा ने 8 गेंदों में 2 चौकों और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए और चेन्नई को जीत दिलवा दी। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ दा मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया। केकेआर के लिए सुनील नारायण ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट और वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस जीत के बाद 10 मैचों से 16 अंक अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के भी 10 मैचों से 16 अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते चेन्नई टॉप पर आ गयी है और प्लेऑफ में लगभग पहुंच ही गयी है। इस हार के कारण केकेआर 10 मैचों में आठ अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज़ है।
CSK vs KKR 2021 highlights
मैच जीतने के बाद धोनी ने कहा, यह शानदार जीत मानी जाएगी। कभी आप अच्छी क्रिकेट खेलते हो लेकिन आपको हार का सामना करना पड़ता है। मज़ा तब आता है जब आप अच्छा नहीं खेल रहे हो लेकिन फिर भी जीतने में कामयाब हो जाते हैं। दोनों टीमों ने अच्छे क्रिकेट का प्रदर्शन किया और दर्शकों ने इसका पूरा आनंद उठाया।
Must Read:Orange Cap in IPL 2021
हमने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी करके दिखाई। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए यहाँ गेंदबाज़ी कराना आसान नहीं था। हमने उन्हें छोटे स्पैल में गेंदबाज़ी करवाने की कोशिश की। हासिल करना मुश्किल नहीं था। हमने जिस तरह से शुरुआत करके दिखाई उसके बावजूद अगर केकेआर एक समय जीत के करीब पहुंच गया था तो उनकी तारीफ करना तो बनता है।
CSK vs KKR 2021 highlights
केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने अपना बेस्ट प्रदर्शन करके दिखाया। दोनों टीमों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। अपनी टीम में कोई कमी निकालना सही नहीं होगा। टूर्नामेंट का दूसरा चरण हमारे लिये अच्छा रहा है और हमने अपने लिये जीत के मौके भी बनाकर दिखाए हैं। मोर्गन ने जडेजा को लेकर कहा, जडेजा ने वैसा ही प्रदर्शन करके दिखाया जैसा इंग्लैंड के लिये सैम करन करते है तो आप इसमें ज़्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।
Must Read:Purple Cap in IPL 2021
वहीं जडेजा ने कहा यह मुश्किल होता है कि आप पांच दिन का क्रिकेट में खेल रहे होते होैंफिर सीमित ओवरों में तुरंत खेलना पड़ता है। मैं अपनी बल्लेबाज़ी पर बहुत ध्यान दे रहा था। उन्नीसवें ओवर में बनाये गये रनों से मैच का रुख हमारी तरफ हो गया लेकिन ऋतुराज फाफ ने हमें अच्छी शुरुआत दी थी।
Must Read:IPL Points Table 2021 List
CSK vs KKR 2021 highlights जैसी और भी बेहतरीन खबरें पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।