Tuesday , September 28 2021
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेत्री महक चहल ने खतरों के खिलाड़ी 11 के अनुभव को लेकर रखें अपने विचार

अभिनेत्री महक चहल ने खतरों के खिलाड़ी 11 के अनुभव को लेकर रखें अपने विचार

टीवी और फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री महक चहल ने खतरों के खिलाड़ी 11 शो के अपने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने न्यूज हेल्पलाइन से बातचीत करते हुए अपने विचार साझा किए।

महक ने बातचीत करते हुए कहा कि, “मैं ग्रैंड फिनाले को लेकर काफी उत्साहित हूं और मैं सबसे मिलने वाली भी हूं। मैं यह देखना चाहती हूं कि इस शो का विजेता कौन है।”

खतरों के खिलाड़ी शो के अनुभव को साझा करते हुए महक ने कहा,” मुझे इस शो की काफी याद आयेगी मैने इस शो पर काफी मजे किए थे। मैने जिंदगी में इस प्रकार के भयंकर स्टंट कभी नहीं किए थे।

मुझे पहली बार इस शो पर इतने खतरनाक स्टंट करने को मिले। क्योंकि हम एक्टर हैं तो यह पहली बार था कि हम असली में कोई स्टंट कर रहे थे। और मैं यह अनुभव जिंदगी भर याद रखूंगी।”

शो के विजेता के सवाल पर महक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “दिव्या और अर्जुन दोनो ही मेरे दोस्त हैं। दोनो में से कोई भी जीते मुझे तो दोनो के लिए ही खुशी होगी।”

बता दें कि महक भी खतरों के खिलाड़ी 11 की प्रतिभागी थी परंतु वे शो के 5वे हफ्ते में ही बाहर हो गई थी। महक आखिरी बार फिल्म निर्दोश में नजर आई थीं।

– एजेंसी/न्यूज़ हेल्पलाइन