Tuesday , September 28 2021
Breaking News
Home / लेटेस्ट न्यूज़ / दो दिनों के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने फिर से पार किया 59 हज़ार

दो दिनों के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने फिर से पार किया 59 हज़ार

दो दिनों तक लगातार नुकसान झेलने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार ने फिर से कमबैक किया। कमबैक भी इतना अच्छा हुआ कि भारतीय शेयर मार्केट के दोनों दिग्गज सूचकांकों ने एक दिन में एक प्रतिशत के लगभग में बढ़त बना ली।

आज मंगलवार 21 सितंबर के कारोबारी दिन की समाप्ति के समय बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के सेंसेक्स ने 514.34 अंकों की बढ़त बनाते हुए 59,005.27 पर क्लोज़िंग की। वहीं, दूसरी ओर एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के निफ्टी ने आज 165.10 अंकों की बढ़त बनाई और 17,562.00 के स्तर पर दिन की क्लोज़िंग की। आज के दिन में सेंसेक्स ने 0.88 प्रतिशत, जबकि निफ्टी ने 0.95 प्रतिशत का लाभ प्राप्त किया। इसका मतलब रहा कि आज सेंसेक्स के मुकाबले निफ्टी फायदे में रहा।

ज्ञात हो कि विदेशी बाजारों के प्रभाव में आज भारतीय शेयर बाजार ने ओपनिंग भी अच्छी प्राप्त की थी। सेंसेक्स ने आज 278.98 अंकों और 0.48 प्रतिशत के फायदे के साथ 58,769.91 पर ओपन किया था। वहीं, निफ्टी ने आज 73.80 अंकों और 0.42 प्रतिशत के लाभ के साथ 17,470.70 के स्तर पर अपने कारोबार को शुरू किया था। आज के दिन में सेंसेक्स ने 59,084.51 के उच्चतम और 58,232.54 के निम्नतम स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी ने आज के दिन में 17,578.35 के उच्चतम और 17,326.10 के निम्नतम स्तर को छुआ।

भारतीय शेयर बाजार में दो दिन बाद आए इस सकारतमक बदलाव के लिए विदेशी बाजार जिम्मेदार हैं। ज्ञात हो कि आज यूरोपीय बाजार जर्मनी के डीएएक्स में 1.5 फीसदी, इंग्लैंड के एफटीएसई 100 में 1.2 फीसदी और फ्रांस के सीएसी 40 इंडेक्स में 1.44 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर वायदा भी 0.6 फीसदी चढ़ा, जो अमेरिकी बाजारों की मजबूत शुरुआत का संकेत है। इन सभी विदेशी संकेतों से भारतीय निवेशकों ने भी हिम्मत दिखाई।

आज के कारोबार में जिन कंपनियों के शेयरों ने सबसे ज्यादा लाभ कमाया वे हैं- इंडसइंड बैंक, JSW स्टील, ONGC, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील। ज्ञात हो कि टाटा स्टील के शेयरों ने कल सबसे ज्यादा नुकसान उठाया था। आज के दिन में जिन कंपनियों के शेयरों ने सबसे ज्यादा नुकसान झेला, वे हैं- मारुति, BPCL, हीरो मोटोकॉर्पस, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया।

– एजेंसी/न्यूज़ हेल्पलाइन

यह भी पढ़ें:

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में मुंबई पुलिस का बयान: 119 अश्लील वीडियो के लिए 9 करोड़ रखी थी कीमत