18 साल के थे तब लगता था….
अपना टाइम आयेगा….!
30 साल के हो गए तभी लगता था….
अपना टाइम आएगा….!
साला 40 की उम्र हो गई, तब भी एक आस थी कि….
अपना टाइम आयेगा….!
50 पार हो गए, बच्चे भी बड़े बड़े हो गए पर….
अपना टाइम तो कभी आया ही नहीं….!
फिर एक दिन अचानक सीने में दर्द हुआ और….
वह बात डॉक्टर ने कही….
इनका टाइम आ गया है…. सब रिश्तेदारों को बुलवा लो….!!
“अपने टाइम का इंतजार ना करें, बस खुलकर जिएं….. खिलखिला कर हंसें”…..!!!
************************************
😁😝