/ / ये पांच फायदे इलायची के आप नहीं जानते होंगे

ये पांच फायदे इलायची के आप नहीं जानते होंगे

वैसे तो आप लोग भी जानते होंगे कि सुबह के समय पानी पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। रोज सुबह उठते ही एक गिलास गुनगुना पानी पीने से पेट साफ हो जाता है, उसी प्रकार लड़कों के लिए इलायची भी बहुत फायदेमंद है।

अगर आप का चेहरा फोड़े फुंसी कील मुहासों से ग्रसित है तथा बाल झड़ने की समस्या है, तो एक इलायची खाकर पानी पीने से काफी हद तक फायदा मिलेगा। खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। खाना खाने के बाद कम से कम 1:30 घंटे बाद पानी पिए। पेट की गर्मी से नींद न आने तथा बाल झड़ने की समस्या होती है, इस समस्या को दूर करने के लिए एक इलायची खाकर एक गिलास गरम पानी पिए।

बल्ड प्रेशर कंट्रोल

इलायची में पोटेशियम, फाइबर होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का कार्य करता है। ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को खाने के बाद इलायची का सेवन करना चाहिए। इलायची से ब्लड प्रेशर को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।

टेंशन से मुक्ति

कई बार आप लोग बिना किसी बात के अकेलापन महसूस करते हैं तथा तनाव में आ जाते है। ऐसा होने से व्यक्ति डिप्रेशन में आ जाता है। ऐसे समय में इलायची आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। तनाव के समय हार्मोन का बदलना अति आवश्यक है। हार्मोन में परिवर्तन के लिए इलायची वाली चाय पीना तथा इलायची चबाना रामबाण साबित हो सकता है।

दिमाग मजबूत करें

इलायची विशेषकर बच्चों के लिए फायदेमंद होती है, बच्चों की याददाश्त बढ़ाने, आंखों की रोशनी बढ़ाने तथा दिमाग मजबूत करने में इलायची बहुत फायदा करती है। २-३ पिस्तौ के साथ २-३ चम्मच दूध मिलाकर इसमें इलायची के दानों को पीस लें, अब १ गिलास दूध में मिलाकर इसे गाढा करें तथा आवश्यकतानुसार मिश्री मिलाकर खाएं।

पाचन तंत्र मजबूत करें

इलायची का सेवन करने से पाचन क्रिया अच्छी होती है तथा गैस व एसिडिटी की समस्या भी दूर होती है साथ ही पेट की सूजन भी कम होती है।

सर्दी खराश को दूर करें

सर्दी के मौसम में कई बार गला खराब हो जाता है तथा गले में बहुत दर्द के साथ खराश की समस्या हो जाती है इलायची का सेवन इस समस्या से निजात दिला सकता है। रात को सोते वक्त तथा सुबह खाली पेट इलायची चबाकर पानी पीने से इस समस्या से निजात मिलती है।

यह भी पढ़ें-

वजन हो जाएगा कम अगर रात को सोने से पहले करेंगे ये काम