इंटरनेट डेस्क। ज्यादा पसीना आने से लोग घबरा जाते हैं, लेकिन पसीना आना अच्छी बात हैं। गर्मी हो या सर्दी पसीना आना बॉडी के लिए काफी सही रहता है।
फिजिकल एक्टविटी करते है वक्त पसीना आना आम बात है लेकिन क्या आपको पता है अगर जरूरत से अधिक पसीना आए तो ये हमारे लिए खतरे का संकेत भी हो सकता है। आइए जानते है कि कैसे ज्यादा पसीना हमारी सेहत के लिए खतरा बन सकता है।
– बड़ी उम्र की महिलाओं में अधिक पसीना आने की समस्या मीनोपॉज के कारण हो सकता है।
-अगर आप बहुत ज्यादा शराब पीते हैं या लंबे वक्त से शराब पीते आ रहे हैं तो ऐसी स्थिति में कई लोगों को बेहद पसीना आता है।
-अधिक पसीना कई बार थॉयराइड की तरफ इशारा करता है ऐसे में इसे गंभीरता से लेते हुए चिकित्सक की सलाह जरुर लीजिए।
-प्रैंग्नेंसी के कारण से हार्मोन्स में मेटाबॉलिज्म और खून के प्रवाह में बदलाव होता है जिस वजह से गर्मी अधिक लगती है और पसीना आता है।
-कई बार हीट स्ट्रोक के कारण से भी पसीना अधिक आता है लेकिन यह स्थिति उतनी गंभीर नहीं है।
-जरुरत से अधिक पसीना कई बार कैंसर के लक्षणों में से एक है। इसमें रात में पसीना अधिक आता है और कई बार ठंडी जगह पर होने पर भी पसीना अधिक आता है। तो अगर ऐसी कोई परेशानी सामने आए तो डॉक्टर का सलाह जरूर लीजिए।
यह भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी में रुकावट पैदा करते हैं ये 2 आहार, भूलकर भी न करें इसका सेवन