AMN
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 11 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य सरकार में मंत्री जनक राम शामिल थे।
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद श्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी मांगें सुनी। प्रतिनिधिमंडल ने श्री मोदी को राज्य विधानसभा में जातीय जनगणना पर दो बार प्रस्ताव पारित किए जाने की जानकारी दी।
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा था कि जातीय गणना कराने से समाज के सभी वर्गों को फायदा होगा।