सरकार अफगानिस्‍तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्‍वदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध, काबुल से 168 लोगों को भारत लाया गया

AMN

विदेश राज्‍य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि केन्‍द्र सरकार अफगानिस्‍तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। कोच्चि में आज मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों ने भारत लौटने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है और विदेश मंत्रालय की हेल्‍पलाइन नम्‍बर पर सम्‍पर्क किया है, उन्‍हें स्‍वदेश लाने पर ध्‍यान केन्द्रित किया जायेगा।

भारतीय वायुसेना की एक विशेष उड़ान से एक सौ सात भारतीय नागरिकों सहित एक सौ 68 लोग आज काबुल से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर पहुंच गए। इससे पहले, अफगानिस्‍तान के काबुल से सुरक्षित दोहा ले जाए गए एक सौ 35 भारतीयों को कल रात भारत वापस लाया गया। कतर के दोहा में भारतीय दूतावास ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हर तरह की सहायता प्रदान की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट संदेश में बताया कि तजाकिस्‍तान से 87 भारतीयों को ला रही एअर इंडिया की उड़ान कल रात नई दिल्‍ली के लिए रवाना हुई। नेपाल के दो नागरिकों को भी अफगानिस्‍तान से सुरक्षित निकाला गया है। उन्‍होंने बताया कि इसके बाद दो और उड़ानों के जरिए बाकी लोगों को भी लाया जाएगा।

भारत, तजाकिस्‍तान के दुशान्‍बे और कतर के रास्‍ते अपने नागरिकों को विमान से वापस ला रहा है। भारतीय वायु सेना अफगानिस्‍तान में अपने राजदूत सहित अबतक लगभग एक सौ 80 लोगों को वापस ला चुकी है। विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्‍तान में रह रहे भारतीय नागरिकों से अपील की है कि सहायता की आवश्‍यकता होने पर वे विशेष अफगानिस्‍तान प्रकोष्‍ठ से तत्‍काल संपर्क करें। अफगानिस्‍तान से भारतीय नागरिकों की वापसी और अन्‍य सहायता के लिए तालमेल बिठाने के प्रयोजन से इस प्रकोष्‍ठ की स्‍थापना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *