सोनू: यार, जब पूरी दुनिया क्रिकेट खेलती है तो चीन को क्या दिक्कत है, वह क्रिकेट क्यों नहीं खेलता?
मोनू: बाकी देश उसे खेलने से रोक देते हैं।
सोनू: ऐसा क्यों?
मोनू: उनकी टीम खेलती है तो अंपायर समझ ही नहीं पाते कि जिसे अभी आउट दिया था, वही तो दोबारा बैट लेकर नहीं आ गया।😂😂😜
******************************************************************************************
सेल्समैनः मेरे पास एक ऐसी किताब है जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं। क्या आप इसे खरीदेंगी?
महिला: मैं इस किताब को खरीदूं, ऐसा आपको क्यों लगता है?
सेल्समैन: मैडम क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है।😂😂😜