/ / रम पीने के ये है गजब के फायदे जानिए

रम पीने के ये है गजब के फायदे जानिए

वैसे तो शराब स्वास्थ्य के लिए हनिकरक माबी गई है।परंतु शराब भी कभी कभी आपके स्वास्थ्य के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती है।अगर आप सर्दियों में रम पीते है तो आप सर्दी से बचे रह रह सकते हैं। लेकिन इसको सीमा में रहकर ही पीना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे रम पीने से होने वाले फायदों के बारे में।

सर्दी जुकाम से पीछा छुडाए

वैसे रम भी एल्कोहल की श्रेणी में ही आता है लेकिन फिर भी इसका सीमित मात्रा में सेवन करना सर्दी-जुकाम से आपको सुरक्षित रखता है।

सर्दियों में कंपकंपाहट नहीं होगी

ज्यादा ठंड की वजह से अक्सर हम सब को कंपकंपी हो जाती जाती है।लेकिन रम पीने से आपके शरीर मे गर्मी पैदा होगी जिस वजह से आपको ज्यादा ठंड में भी कंपकंपी नही छूटेगी। गर्म होने की वजह यही है कि रम की तासीर भी गर्म ही होती है।

यह भी पढ़ें-

अपनाए ये घरेलू नुस्ख़े सरदर्द से बचाव के लिए