पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Afghanistan Fell Into The Hands Of Brutal Taliban Rulers; The Diwan Of Ajmer Dargah, Syed Zainul Abedin Said – All This Crime In The Name Of Shariat Law

अजमेर दरगाह दीवान बोले- इस्लाम को बदनाम कर रहा तालिबान:सैयद जैनुल आबेदीन ने कहा- क्रूर तालिबान शासकों के हाथ आ गया अफगानिस्तान, शरीयत के कानून के नाम पर आतंक मचा रहा

अजमेरएक घंटा पहले
सूफी संत ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन।

सूफी संत ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन ने कहा है कि तालिबान शरीयत के नाम पर आतंक कर इस्लाम को बदनाम कर रहा है। तालिबान की आतंकी और तानाशाही हरकतों से दुनिया में इस्लाम के प्रति दुर्भावना फैलाई जा रही है।

शनिवार को अजमेर में पत्रकारों से आबेदीन ने कहा कि अफगानिस्तान क्रूर तालिबान शासकों के हाथ आ गया है। इसके साथ ही इस देश में भारी तबाही, औरतों पर बंदिशें और मामूली अपराधियों को अंग-भंग कर देने का शासन शुरू हो गया। शरीयत के कानून के नाम पर यह सब करना इस्लाम में अपराध है। इसका समर्थन नहीं किया जा सकता।

राष्ट्रहित सर्वोपरि
उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान में क्या चल रहा है, यह हम सभी के लिए एक सबक है। धन, प्रसिद्धि, राजनीतिक शक्ति का आपके जीवन में कोई मोल नहीं है। यदि राष्ट्र है, तो हम हैं। हमारा राष्ट्र सुरक्षित है, तो हम सुरक्षित हैं। इसलिए हमें राष्ट्र हित को हमेशा ऊपर रखना चाहिए। हमारा पहला कर्तव्य हमारे देश को बचाना, देश में एकता और अमन कायम रखना होना चाहिए। बाद में हमें अपने बारे में सोचना चाहिए।

धर्म के नाम पर किसी भी झूठे प्रचार में न पड़ें
दीवान ने कहा कि आज मुस्लिम जगत का प्रत्येक देश शरिया कानून के तहत आम लोगों को सम्मान पूर्वक उनके बुनियादी मौलिक अधिकार देने के लिए बाध्य है। भारतीय मुसलमान होने के नाते मैं अपने भाइयों और बहनों से विशेष रूप से देश के युवाओं से अपील करता हूं कि धर्म के नाम पर किसी भी तरह के झूठे प्रचार में न पड़ें।

आतंकी सोच के अनुसार व्याख्या
आबेदीन ने कहा कि अफगानिस्तान पहले से ही इस्लामी गणतंत्र है और वहां शरिया कानून पहले से ही पिछली सरकारों द्वारा चलाया जा रहा था। तालिबान अपने देश में शरिया कानून के बारे में बात कर रहा है। उन्होंने शरिया कानून की व्याख्या अपने एजेंडे के अनुसार आतंकवाद बढ़ाने के लिए की है। शरीयत ने आम नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और निर्दोष लोगों को मारने की अनुमति कभी नहीं दी। विश्व समुदाय को इसके बारे में पता होना चाहिए कि तालिबान जिस शरिया के बारे में बात कर रहा है, वह उनके द्वारा अपनी आतंकी सोच की व्याख्या के अनुसार है।

दीवान ने की निन्दा
दीवान ने कहा कि वे उन लोगों की कड़ी निंदा करते हैं, जो तालिबान की अवैध सत्ता की और उनकी आतंकी विचारधारा का समर्थन और स्वागत करते हैं। भारत का मुसलमान एक अमन पसंद नागरिक होने के नाते तालिबान की किसी भी तरह की विचारधारा का समर्थन और स्वागत नहीं करता है, क्योंकि तालिबान की विचारधारा इस्लाम की बुनियादी शिक्षा के खिलाफ है।

खबरें और भी हैं...