गिलोय शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी सहायता करता है क्यूंकि इसमें प्रोटीन, फास्फोरस तथा स्टार्च काफी मात्रा में होता है।
यदि आप मोटापा कम करना चाहते हैं तो गिलोय का सेवन कीजिए। इसे हर रोज सुबह-शाम त्रिफला चूर्ण या शहद के साथ लीजिए।
खुजली दूर करने के लिए गिलोय के पत्तों को हल्दी के साथ पीसकर खुजली वाले स्थान पर लगाइए , आराम मिलेगा ।
अगर कान में दर्द हो रहा है तो आप गिलोय के पत्तों का रस निकाल कर गुनगुना कर लीजिए। फिर इसी रस को कान में डाल लीजिए। आपको दर्द में काफी आराम मिलेगा।जलन दूर करने में गिलोय काफी सहायता करता है। अगर शरीर के किसी भी हिस्से में जलन हो रही तो ऐसे में आप गिलोय का सेवन कर सकते हैं। दिन में दो या तीन बार इसका काढा पीने से जलन दूर हो जाती है।
यह पीलिया में भी बेहद लाभकारी है। इसके लिए गिलोय के पत्तों को पीसकर उसका रस निकाल लीजिए, फिर इस रस को एक गिलास मट्ठे में मिलाकर इसका सेवन कीजिए।
यह भी पढ़ें-
शायद ही आपने कभी सुना होगा नारियल तेल के इस फायदे के बारे में