/ / आईए जाने किन बातों का ध्यान रख कर आप पैरों की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं

आईए जाने किन बातों का ध्यान रख कर आप पैरों की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं

गर्मियों में अक्सर पसीने के कारण शरीर और पैरों से बदबू आती है। गर्मी और नमी के कारण जीवाणु पैदा होते हैं जो पैरों में बदबू का कारण बनते हैं। इसके अलावा हार्मोन संबंधित परेशानियां, तनाव और दवाओं का अधिक प्रयोग से भी पैरों में बदबू की प्रॉब्लम हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे किन बातों का ध्यान रख कर आप पैरों की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।

पसीने और बदबू से छुटकारा पाने के लिए पैरों को अच्छे से धो कर पोंछ कर टैलकम पाउडर लगाएं। इससे आपके पैर महकने लगेंगे।

जूतों और मोजों को समय समय पर धोते रहे। कपड़े के जूतों को 2-4 दिन बाद धोलें।

2-4 दिन बाद चमड़े के जूतों को थोड़ी देर धूप में रखें।

यह भी पढ़ें:-

डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए बेहतरीन घरेलू नुस्खे