/ / प्याज का छिलका बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है

प्याज का छिलका बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है

प्याज का सेवन गर्मी के मौसम में काफी लाभदायक माना जाता है। भोजन में प्याज का होना आपके स्वाद को काफी बढ़ाता है। अमूमन देखने में आता है कि लोग प्याज तो खा लेते हैं लेकिन उसके छिलकों को यूं ही बाहर फेंक देते हैं। आपको शायद पता न हो लेकिन प्याज के छिलकों की मदद से आप अपनी बहुत सी परेशानियों से आसानी से निजात पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

यह आपके शरीर से बैड कोलेस्टाॅल को दूर करता है। इसके लिए आप प्याज के छिलकों को रात भर पीनी में भिगोकर रखें और सुबह उस पानी को पीएं। अप चाहें तो इसमें शहद या चीनी मिलाकर पी सकते हैं। अगर आप रोजाना इसका सेवन करते हैं तो कुछ दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

प्याज का छिलकार आपके बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल मुलायम और चमकदार बनें तो आप प्याज के छिलके के पानी को बालों पर इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको पहले बालों को धो लेना है और बाद में इसके पानी बालों को साफ करें।

प्याज का छिलका गले के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। अगर आपका गला खराब है तो आप प्याज के छिलकों को गर्म पानी में उबालकर इस्तेमाल करें। गले से संबंधित परेशानियों में प्याज की यह अनोखी चाय बेहद लाभकारी होगी।