बिगबॉस ओटीटी के चलते सलमान खान के शो बिगबॉस 15 के नए घर की तस्वीर हुई वायरल

Yashi Verma , 19 Aug 2021
Salman Khan, (Source: Instagram | @beingsalmankhan)

ये बात तो अब तक हम सभी जान चुके हैं, के बिगबॉस का हर सीज़न अपने ड्रामे और कॉन्ट्रोवर्सीज़ की वजह से ढ़ेर सारी सुर्खियाँ बटोरता है। हालाँकि इस बार ये शो कुछ ज़्यादा ही खबरों में है, क्योंकि इस बार बिगबॉस टीवी पर तो आएगा ही, लेकिन उससे पहले ये 6 हफ्तों के लिए ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आ रहा है।

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूँ, बिगबॉस ओटीटी में जो कंटेस्टेन्ट जीत हासिल करेगा उसे मेन हाउस, यानि बिगबॉस 15 में जाने का मौका मिलेगा, जिसे हर बार की तरह सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे। खैर, अभी तो इस शो को आने में कुछ हफ्ते बाकी हैं और हम सब भी अभी बिगबॉस ओटीटी एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन उसी बीच हाल ही में बीबी 15 के घर की एक तस्वीर वायरल हुई है। इस तस्वीर में बहुत ही खूबसूरत लिविंग एरिया और किचन नज़र आ रहा है, जिसमें पिंक फ्लेमिंगो भी बना हुआ है।

यहाँ देखिये-

तो देखा आपने?

हमें तो इस सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार है, आपका क्या कहना है?

Related Stories

Related Stories

More हिंदी