AMN
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि भारत अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर बहुत बारीकी से नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि भारत का ध्यान अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने पर है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शांति स्थापना पर हुई बहस की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि अफगानिस्तान इस चर्चा के केन्द्र में था। उन्होंने कहा कि अफगान लोगों के साथ हमारे संबंध बने हुए हैं और यही संबंध आने वाले दिनों में अफगानिस्तान के प्रति भारत के दृष्टिकोण का आधार रहेंगे।
इससे पहले, विदेश मंत्री सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। उन्होंने कल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की।