इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। चेहरे दूसरी ऐसी फिल्म है जो लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रहीं हैं। फिल्म के ट्रेलर में एक से एक दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहें हैं।
ट्रेलर को बेहतरीन रिस्पांस मिल ही रहा है, वहीं आज फिल्म का पहला रोमांटिक सॉन्ग “रंग दरिया” भी रिलीज़ कर दिया गया है। इमरान हाशमी ने गाने के रिलीज़ होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी।
इस गाने को क्रिस्टल डिसूजा और इमरान हाशमी पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है और साथ ही दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आ रहीं हैं। “रंग दरिया” सॉन्ग को इमरान और क्रिस्टल दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस गाने को यासर देसाई ने बहुत ही खूबसूरती से गाया है। लिरिक्स फरहान मेमॉन ने लिखें हैं और म्यूजिक गौरव दासगुप्ता ने कंपोज किया है। गाने को जी म्यूजिक कंपनी के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।
वहीं फिल्म की बात करें तो अमिताभ और इमरान के अलावा फिल्म में रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डिसूजा, सिद्धांत कपूर, रघुवीर यादव और अनु कपूर जैसे सितारें भी है। बता दें कि क्रिस्टल डिसूजा की यह डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रहीं हैं।
चेहरे एक मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसे रूमी जाफरी ने डायरेक्ट किया है। आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
चेक आउट द सॉन्ग