/ / उत्तराखंड के लिए कर्नल अजय है AAP मुख्यमंत्री पर के कैंडीडेट

उत्तराखंड के लिए कर्नल अजय है AAP मुख्यमंत्री पर के कैंडीडेट

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तराखंड के देहरादून में क्लॉक टॉवर से दिलाराम बाजार तक कई रैलियों का आयोजन किया। इससे पूर्व आज सुबह आयोजित एक सार्वजनिक संबोधन में, केजरीवाल ने सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2021 के लिए AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषणा की थी।

आज दोपहर देहरादून में क्लॉक टॉवर से दिलाराम बाजार तक हुए केजरिवाल के रोड शो और रैलियों में भारी संख्या में लोग इककट्ठा हुए। इसी रैली के दौरान केजरिवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में AAP मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया। ज्ञात हो कि अरविन्द केजरीवाल ने पूर्व में ही घोषणा कर दी है कि AAP के सत्ता में आने के बाद 300 यूनिट बिजली हर घर में फ्री दी जाएगी।

ज्ञात हो कि दिल्ली के सीएम दिल्ली अरविंद केजरीवाल, कर्नल अजय कोठियला सहित प्रदेशभर से आए आप कार्यकर्ताओं ने देहरादून में हुए रोड शो में भाग लिया। रोड शो के जरिए आप पार्टी ने उत्तराखंड में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की पूरी कोशिश की। लागों को संबोधित करते हुए आप नेताओं ने उत्तराखंड में विकास मॉडल लागू करने की बात कही। राजधानी देहरादून में रोड शो के दौरान जगह-जगह ट्रैफिक जाम भी लगा।

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और यूथ फाउंडेशन के जरिए उत्तराखंड में पहचान बनाने वाले अजय कोठियाल ने अपने आप को मुख्यमंत्री चेहरा बननए जाने के लिए अरविन्द केजरिवाल का धन्यवाद किए और कहा कि वह दिए गए जिम्मेदारी को पूरा करने का पूरा प्रेस करेंगे।

अजय कोठियाल ने आगे कहा कि प्रदेश में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने रैली में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद अगर AAP उत्तराखंड में सरकार बनाती है तो विशेषकर प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पर विशेष फोकस कर कार्य किया जाएगा।

यह भी पढे़- अदिति अशोक ने महिला ब्रिटिश ओपन के लिए किया क्वालीफाई