स्वतंत्रता दिवस के बाद भारतीय शेयर बाजार ने आज सोमवार 16 अगस्त को फ्रेश शुरुआत की और अपने बढ़त के सिलसिले को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। आज के दिन शेयर बाजार के लिए कीर्तिमानों वाला दिन रहा। आज एक ही दिन में चार-चार कंपनियां मार्केट के साथ लिस्टेड हुई है। यह अपने आप में रिकार्ड है। उसके साथ ही बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के सेंसेक्स ने आज एक शिखर पर पहुंच कर क्लोज़िंग करने का भी रिकार्ड अपने नाम किया है। आज पहली बार ऐसा हुआ कि सेंसेक्स ने 55,500 के ऊपर ही दिन के कारोबार को बंद किया।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार के दोनों दिग्गज सूचकांकों ने अपने उच्चतम शिखर को छुआ, उच्चतम स्तर पर क्लोज़िंग की। आज के दिन के कारोबार समाप्त होने के समय सेंसेक्स शुक्रवार के क्लोज़िंग से 145.29 अंक ऊपर चढ़ते हुए 55,582.58 के स्तर पर पहुंच चुका था। दूसरी तरफ एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के निफ्टी ने 33.95 अंक की बढ़त बनाते हुए 16,563.05 पर आज के दिन की क्लोज़िंग की। आज पूरे दिन के कारोबार में सेसेक्स ने 0.26 प्रतिशत, जबकि निफ्टी ने 0.21 प्रतिशत का गेन किया।
मिक्स ओपनिंग करने वाले बाजार ने आज पूरे दिन सकारात्मक स्तर पर कारोबार किया। ज्ञात हो कि आज सेंसेक्स ने 42.45 अंकों की बढ़त के साथ 55,479.74 पर ओपनिंग की थी, जबकि निफ्टी ने 10.70 अंक के मामूली नुकसान के साथ 16,518.40 पर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की ओपनिंग प्राप्त की थी। आज के पूरे कारोबारी दिन में सेंसेक्स ने अपने सार्वकालिक उच्चतम स्तर 55,680.75 को छुआ, तो आज का उसका निम्नतम स्तर 55,281.02 का रहा। निफ्टी में भी आज के दिन में बहुत अच्छा कारोबार किया और 16,589.40 के उच्चतम लेबल को छुआ, जबकि निफ्टी के आज का निम्नतम स्तर 16,480.75 रहा।
ज्ञात हो कि विगत हफ्ते से भारतीय शेयर बाजार में एकाएक तेजी आ गई है। पिछले हफ्ते सेंसेक्स ने 1,159.57 अंक यानी 2.13 प्रतिशत का उछाल पाया है। इस बढ़त के पीछे देशी-विदेशी दोनों कारण हैं। देशी कारण में केंद्र सरकार द्वारा दिखाई जाने वाली सकारात्मकता मुख्य वजह है, जो टैक्स कलेक्शन में वृद्धि के रूप में दिख रही है। विदेशों में भी बाजार में तेजी देखी जा रही है। इन सभी कारणों से प्रेरित होकर निवेशक खुल कर निवेश कर रहे हैं।