मेरा नंबर 50 बारातियों में नहीं आया तो थाने जाकर बोल दूंगा कि दूल्हे को खांसी-बुखार है…
.
.
.
फिर तुम जानो और तुम्हारा काम जाने।😂😂😜
*****************************************************************
कानपुर सबसे अलग है। यहां ये समस्या नहीं है कि मास्क कैसे पहनना है….
.
.
.
बल्कि ये समस्या है कि मास्क पहनने के बाद गुटखा कैसे थूकें।😂😂😜
*************************************************************************
अगर आपकी पत्नी ज्यादा मोबाइल चलाती है तो उसे डांटे नहीं…
.
.
.
उसका मोबाइल फेंक दें। याद रहे, हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं।😂😂😜