/ / साथ नज़र आएंगे तमन्ना भाटिया और रितेश देशमुख

साथ नज़र आएंगे तमन्ना भाटिया और रितेश देशमुख

बॉलीवुड सितारें अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिये दर्शकों को एंटरटेन करते रहते हैं। अबतक बड़े पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद अभिनेता रितेश देशमुख भी जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले है। उन्होंने इसकी जानकारी आज अपने सोशल मीडिया पर की।

रितेश ने आज सोशल मीडिया पर अपनी पहली फ़िल्म का एलान किया, जिसका टाइटल “प्लान ए प्लान बी” है। इस फिल्म में रितेश के साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म की अनाउंसमेंट करने के साथ ही रितेश ने फिल्म से अपनी कुछ झलकियां भी शेयर की है।

रितेश ने फिल्म से दो फोटोज शेयर किए हैं। जिसमें से पहली फोटो में रितेश सूट बूट पहने हाथ में फाइल लिए फैमिली कोर्ट के बाहर नजर आ रहें हैं। फाइल के ऊपर लिखा है ‘जस्ट डिवोर्स एंड हैप्पियर’। वहीं दूसरी फोटो में रितेश और तमन्ना दोनों दिखाई दे रहे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रितेश ने कैप्शन लिखा, “नेटफ्लिक्स के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हमारी नई फिल्म “प्लान ए प्लान बी” को आप लोगों को दिखाने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूँ। कमिंग सून।”

वहीं एक्ट्रेस तमन्ना ने भी दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें से पहली फोटो में सिर्फ तमन्ना नजर आ रहीं हैं और दूसरी फोटो में वह रितेश के साथ नजर आ रहीं हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आपके फ्यूचर प्लान्स क्या हैं? ज़्यादा मत सोचिए, क्योंकि नेटफ्लिक्स पर प्लान ए प्लान बी आ रही है। आपके देखने का इंतज़ार है।”

प्लान ए प्लान बी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी रजत अरोरा ने लिखी है। फिल्म में पूनम ढिल्लों भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी। इसका निर्देशन शशांक घोष ने किया है। इसे त्रिलोक मल्होत्रा और केआर हरीश ने प्रोड्यूस किया है।