आज बॉलीवुड के नवाबजादे सैफ अली खान का जन्मदिन है। सैफ आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहें हैं। सैफ के खास दिन पर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाईयां देने का सिलसिला चल रहा है। घरवाले हो या दोस्त हो या फिर फैंस हर कोई सोशल मीडिया पर सैफ के लिए प्यार जता रहें है।
वहीं वाइफ करीना कपूर खान और बेटी सारा अली खान ने भी सैफ को बहुत ही खास तरह से विश किया है। आपको बता दें कि सैफ इस साल अपना जन्मदिन मालदीव में मना रहा है। वह पत्नी करीना और अपने दोनों बेटे के साथ मालदीव में है। करीना ने मालदीव में इंज्वाय करते हुए कुछ फोटोज़ शेयर कर सैफ को जन्मदिन की बधाई दी।
करीना ने उन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “मेरे जिंदगी के प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।” इन तस्वीरों में से पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मालदीव किनारे एक खूबसूरत कॉटेज में करीना, सैफ, तैमूर और जेह क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहें हैं। वहीं दूसरी फोटो में करीना और सैफ रोमांटिक अंदाज़ में पूल में नजर आ रहें हैं।
करीना द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं और उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहीं हैं। वहीं सारा की बात करें तो उन्होनें पापा सैफ के साथ दो तस्वीरें शेयर की और सैफ को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया।
उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो अब्बा। मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम, कूलेस्ट ट्रेवल बडी, बेस्ट बातचीत पार्टनर, स्मार्टेस्ट फ्रेंड और मेरा सुपरहीरो होने के लिए धन्यवाद। लव यू।”