पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Hindi News
  • National
  • Assam Congress Leader All India Mahila Congress President Sushmita Dev Resigned From Party

कांग्रेस को झटका:महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दिया, TMC में शामिल होने के कयास

नई दिल्लीएक घंटा पहले
  • कॉपी लिंक
सुष्मिता देव ने जब अपना ट्विटर बायो बदला तभी से कयासबाजी का दौर शुरू हो गया। अब इस्तीफे को लेकर उनका लेटर भी सामने आ गया है। - Dainik Bhaskar
सुष्मिता देव ने जब अपना ट्विटर बायो बदला तभी से कयासबाजी का दौर शुरू हो गया। अब इस्तीफे को लेकर उनका लेटर भी सामने आ गया है।

कांग्रेस की सीनियर नेता और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पहले उन्होंने पार्टी का व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ा। इसके बाद ट्विटर के बायो में खुद को कांग्रेस का पूर्व नेता बताया। फिर उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया।

सुष्मिता देव ने अपने इस्तीफे में लिखा कि करीब 30 साल कांग्रेस पार्टी के साथ काम करना उनके लिए यादगार रहा। उन्होंने आगे लिखा है कि अब वह जनकल्याण के कामों में अपना समय लगाना चाहती हैं। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रही थीं। असम विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनकी नाराजगी सामने आई थी।

सुष्मिाता देव के TMC में शामिल होने के कयास
कयास लगाए जा रहे हैं कि सुष्मिाता देव TMC में शामिल हो सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सुष्मिता TMC नेताओं के संपर्क में हैं और जल्द ही कोलकाता पहुंच कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी से मिल सकती हैं। हालांकि, सुष्मिता ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

सुष्मिता देव का ट्विटर अकाउंट भी लॉक हुआ था
सुष्मिता देव कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल थीं जिनका ट्विटर अकाउंट हाल ही में लॉक हुआ था। कांग्रेस ने इसे लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सवाल खड़े किए थे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि ट्विटर केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहा है।

सुष्मिता देव का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका
सुष्मिता देव असम और बंगाल के बड़े नेता संतोष मोहन देव की बेटी हैं। वह असम की सिल्चर सीट से सांसद चुनी गई थीं। इनके कांग्रेस छोड़ने को पार्टी के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है।

युवा नेता पार्टी छोड़ते हैं तो बुजुर्गों पर आरोप लगता है: सिब्बल
कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने इस मामले पर पार्टी आलाकमान को लेकर नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब युवा नेता पार्टी छोड़कर जाते हैं तो इसका आरोप पार्टी के पुराने और बुजुर्ग नेताओं पर लगता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी आगे बढ़ती रहती है।

पार्टी को इस पर मंथन करने की जरूरत: कार्ति चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पार्टी को इस पर मंथन करने की जरूरत है कि आखिर सुष्मिता देव जैसे यंग नेता क्यों पार्टी छोड़ रहे हैं।