पत्तागोभी ना केवल कब्ज दूर करती है बल्कि गिरे हुए बालों को भी वापस लाती है। यह मोटापा ही नहीं बल्कि कैंसर को भी दूर करती है। य
पत्तागोभी का सेवन उच्च रक्तचाप व रक्त के थक्के जमने से रोकता है। इसके पत्ते को सलाद के रूप में भी खाया जाता है।
नियमित पत्तागोभी खाने से गिरे हुए बाल भी उग जाते हैं। अगर बाल गिरते हों, तो पत्तागोभी के रस से बालों की मालिश करें और 10 मिनट बाद सिर धोएं।
इसका रस पीने से घाव जल्दी ठीक होते हैं। इसके रस की घाव पर पट्टी भी बांध सकते हैं ।
पत्तागोभी से पुराना कब्ज दूर होता है। शरीर में व्याप्त विजातीय पदार्थ, दोषपूर्ण पदार्थ भी आसानी से शरीर से बाहर निकल जाते हैं।
पत्तागोभी का रस रोज़ दो बार पिएं। भोजन के साथ पत्तागोभी के कच्चे पत्ते खाएं। पत्तागोभी को टमाटर आदि के सूप के साथ भी प्रयोग में लाया जा सकता है।
सुबह खाली पेट कम से कम आधा कप पत्तागोभी का रस रोज़ पीने से आरंभिक अवस्था का कैंसर व् बड़ी आंत का प्रदाह ठीक हो जाता है।
नीद की कमी, पथरी और मूत्र की रुकावट में भी पत्तागोभी सहायक है। इसकी सब्जी शुद्ध घी से छौंककर बनानी चाहिए।
यह भी पढ़ें:-