जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सिसौली गए भाजपा विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर गुस्साई भीड़ ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। भाजपा विधायक पर यह हमला घर वापस जाने के क्रम में हुआ है।
इस घटना में यूपी के बुढाना के भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार के सीसे बुरी तरह से टूट गए। भीड़ का गुस्सा इसपर भी शांत नहीं हुआ तो उपद्रवियों ने MLA की गाड़ी पर कालिख छिड़क दिया। सुरक्षाकर्मियों की उपस्थित में हुए इन हमलों ने इतनी आक्रामकता धारण कर ली थी कि उमेश मलिक को अपनी गाड़ी को छोड़ कर भागना तक पड़ गया।
इस हमले के बारे में उमेश मलिक का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है। मलिक ने बताया कि हमला भारतीय किसान यूनियन (BKU) के लोगों ने किया है। पथराव में उनके सहायक धर्मेंद्र और सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल दीपक को चोट लगी है। विधायक ने बताया कि इस संबंध में वे भोराकला थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
बता दें कि विधायक उमेश मालिक के ऊपर जिस स्थान पर हमला हुआ वह BKU के दिग्गज नेता राकेश टिकैत का पैतृक गांव सिसौली है। इस घटना के बाद से ही उस क्षेत्र में BKU और BJP कार्यकर्ताओं के बीच तनाव काफ़ी बढ़ गया है। इस तनाव को देखते हुए इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावे विधायक उमेश मालिक खुद नजदीकी पुलिस थाने भोराकला में अपने समर्थकों के साथ मौजूद हैं। यह सब देखते हुए किसी बड़ी घटना के होने की आशंका उत्पन्न हो रही है। हालांकि पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है।
यह भी पढे़- पिता विलासराव देशमुख की पुण्यतिथि पर भावुक हुए रितेश