/ / आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है ऐसी चीजों के सेवन से
In plastic containers packed selective cherry tomatoes ready for sale in a vegetable shop. Cherry tomatoes packed in plastic containers

आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है ऐसी चीजों के सेवन से

आजकल बाजार में मिलने वाली चीज़ो में काफी मिलावट होने लग गई है। जो सेहत के लिए हानिकारक है। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हैं।

बाजार में मिलने वाली आर्टिफिशियल शुगर का प्रयोग कम से कम करें। आर्टिफिशियल शुगर के सेवन से पेट खराब और डायबिटीज जैसी प्रॉब्लम हो सकती है। इसके अलावा इसका सेवन करने से मोटापा, ब्रेन ट्यूमर और ब्रेस्ट कैंसर जैसी प्रॉब्लम हो सकती है।

आजकल हर चीज में मिलावट आम देखने को मिलती है। एेसे ही बाजार से मिलने वाले मिलावटी मक्खन में भी कोलेस्ट्रॉल, केमिकल्स और फैट पाया जाता है, जोकि टाइप 2 डायबिटीज का करण बन सकता है।

डिब्बा बंद टमाटरों का प्रयोग भूल कर भी ना करें। इनको पैक करने के लिए उनके बॉक्स में बिस्फेनोल-ए नामक रसायनिक तत्व का प्रयोग किया जाता है, जो सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है। यह तत्व शरीर में जाकर तनाव, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट जैसी प्रॉब्लम का खतरा बढ़ा देता है।

यह भी पढ़ें-

काले नमक वाला पानी पीने से मिलते हैं कई स्वास्थ्यवर्धक लाभ जानिए