जानकारी के मुताबिक Mahindra XUV700 में सोनी के दमदार स्पीकर्स मिलने जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें सेगमेंट की बाकी गाड़ियों (सफारी, हेक्टर प्लस और अल्कजार) से ज्यादा स्पीकर्स होंगे।
ऐसा होगा XUV700 का म्यूजिक सिमस्टममीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महिंद्रा की नई एसयूवी में 12 स्पीकर्स और एक सब-वूफर दिए जाएंगे जो 13 चैनल DSP एंप्लीफायर के साथ जुड़े होंगे। इसमें मल्टिपल ऑडियो मोड्स, जैसे- Immersive 3D, Stage, Party, और Breezy भी मिलेंगे। इसका सीधा मतलब है कि महिंद्रा एक्सयूवी 700 की साउंड सिस्टम ऐसे लोगों को पसंद आ सकता है, जिन्हें कार में लाउड म्यूजिक सुनना पसंद होगा। एसयूवी के म्यूजिक सिस्टम में रेडियो, ब्लूटूथ और यूएसबी जैसे सभी स्टीरियो सोर्स का सपोर्ट मिलेगा। खास बात है कि इसमें स्पीड-आधिरित वॉल्यूम कंट्रोल भी दिया जाएगा।
इंटीरियर की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी 700 में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। गाड़ी में बड़ी स्क्रीन दी जाएगी, जिसका एक हिस्सा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरा हिस्सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के रूप में काम करेगा। इसके अलावा आपको 360 डिग्री कैमरा, ड्राइव मोड्स, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
आवाज से होगी कंट्रोल
आपको बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी 700 देश की पहली ऐसी गाड़ी होगी जिसमें Alexa Voice आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलने जा रहा है। इस फीचर की खासियत है कि आप वॉयस कमांड (अपनी आवाज से) एसयूवी के विंडो से लेकर सनरूफ, इंफोटेंमेट सिस्टम, म्यूजिक, केबिन का तापमान इत्यादि को कंट्रोल कर सकते है। ये बिल्कुल वैसा ही होगा जैसे कि घर पर बैठकर आप Alexa को ऑर्डर देते हैं।
यह भी पढे़-
स्वतंत्रता दिवस पर ओला अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा लॉन्च