/ / निया शर्मा सुपरहिट गाना ‘सात समुन्दर पार’ के रीक्रिएटेड वर्शन में आएगी नजर

निया शर्मा सुपरहिट गाना ‘सात समुन्दर पार’ के रीक्रिएटेड वर्शन में आएगी नजर

निया शर्मा अपनी किलर लुक्स और ऊम्फ फैक्टर से हर बार ऑडियंस को काफी इम्प्रेस करती है।उनके फैशन सेंस की चर्चा हर जगह होती है। अभी कुछ समय से वह काफी म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही है और इन गानों में उनके नए नए अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आते है। अब वह 90 के दशक का सुपरहिट गाना ‘सात समुन्दर पार’ के रीक्रिएटेड वर्शन में नजर आने वाली है।

निया ने न्यूज़ हेल्पलाइन से गाने को लेकर बातचीत की और कहा, “जब मुझे यह गाना ऑफर हुआ तो मैं काफी उत्साहित हो गयी थी। मैं मुदस्सर खान और यावर मिर्ज़ा को धन्यवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे इस गाने के लिए सही समझा।यह गाना आइकोनिक है और इसपर हम किसी भी तरह से मीडियोक्रिटी नहीं दिखा सकते थे।

उन्होंने आगे कहा, “मैं इस गाने का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ. गाने का हुक स्टेप काफी कैची है। मुझे पूरा यकीन है जब गाना रिलीज होगा तो ऑडियंस को काफी पसंद आएगा। “

सात समुन्दर पार एक आइकोनिक गाना है और दिव्या भारती ने इस गाने में बेहद खूबसूरती के साथ परफॉर्म किया था। निया ने कैसे उनके स्टैण्डर्ड को मेन्टेन करते हुए गाने में परफॉर्म किया, इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह गर्व की बात है मुझे इस गाने पर परफॉर्म करने का मौका मिला है। हम 90 के दशक के सुपरहिट गानों के जादू को मैच नहीं कर सकते हैं। मैं किसी को रिप्लेस नहीं करना चाहती हूँ।दिव्या भारती जी ने गाने में बहुत क्यूटली परफॉर्म किया था। हमारा गाना  सेन्सुयस है। “

सात समुन्दर पार गाने का नया रीक्रिएटेड वर्शन आ रहा है जिसे कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने डायरेक्ट किया है। गाने में निया शर्मा और मॉडल यावर मिर्ज़ा नजर आने वाले है।