केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू में भाजपा नेता के आवास पर कल हुए ग्रेनेड से हमले के लिए जम्मू-कश्मीर के नेताओं को लताड़ा है। ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कल गुरुवार 12 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले में जसबीर सिंह के चार साल के भतीजे की मौत हो गई थी। इसके अलावे परिवार के सात लोग घायल भी हो गए थे। इस हमले को लेकर पूरे देश में आलोचना हो रही है।
केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, “निहित राजनीतिक स्वार्थों का गठजोड़ है। निहित व्यक्तियों या समूहों के जो विदेशों में शक्तियों द्वारा संरक्षित हैं और उनमें से कुछ जिन्होंने इसे रातों-रात अमीर बना दिया है।”
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि जम्मू में भाजपा नेता के आवास पर कुछ आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है। उनमें से कुछ चाहते हैं आतंकवाद जारी रहे, क्योंकि वे पिछले 3 दशकों में इस तरह की तबाही में फले-फूले हैं। यहां तक कि राजनीतिक वर्ग जो चुनाव लड़ रहे हैं और सांसद-विधायक के रूप में सिर्फ 10% मतदान के साथ चुने गए हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के द्वारा आतंकियों पर सख्त कार्रवाई के रिएक्शन में आतंकवादी चोरी-छुपे कई हमलें कर रहे हैं। विगत कुछ महीनों के अंदर सुरक्षाबलों के काफिले पर भी आतंकियों ने कई बार हमलें किए हैं, जिनमे कई सुरक्षाबलों की मौत भी हो गई है। इसी शृंखला में कल भी एक हमला सुरक्षाबलों के काफ़िलें पर हुआ था, जिसमें सभी सुरक्षाबल बाल-बाल बच गए थें।