हर कोई महिला या पुरुष यही चाहता है कि उसका जीवन साथी अच्छा हो , जीवनभर उसका साथ दें उसका पूरा ख्याल रखें ,उससे हमेशा प्यार करें । इसी प्रकार अपने साथी के शरीर पर तिल के स्थानों को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका साथी कैसा है।
आज हम आपको तिल के बारे में ऐसी बातें बताएँगे जिससे आप शरीर पर तिल देखकर पता लगा सकते हैं कि आपका आपका पार्टनर कैसा होगा। तो आइये देखते हैं कि शरीर पर किस जगह तिल होना आपकी साथी की और किया संकेत करता है।
माथे पर तिल: यदि किसी के माथे पर तिल है तो इसका मतलब होता है की वो किसी भी स्थाति का सामने करने के लिए तैयार रहते हैं। थोड़ी पर तिल: इस जगह तिल होना इस बात का संकेत है कि आपका साथी उतना रोमांटिक नहीं जितना की आप उसके बारे में सोचते हैं। गालों पर तिल: यदि आपके साथी के दाहिने हाथ पर तिल है तो आप बहुत लकी हैं क्यूंकि ऐसा होने पर आपकी शादी में दोनों और से प्यार और मेहनत मिलती रहते हैं।
हाथों पर तिल होना: यदि आपके पार्टनर के दाहिने हाथ पर तिल है तो आप बहुत लकी हैं क्यूंकि ऐसा होने पर आपका पार्टनर आपके प्रति बफादार होता है। आँखों पर तिल होना: यदि आपके पार्टनर के दाहिने आँख पर तिल है तो इसका मतलब होता है कि वो आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता है।