भारत में उत्तर भारत की ओर लोगों को कद्दू की सब्जी और पूड़ी काफी पसंद है। ऐसे में आपको उनकी रसोई में कद्दू तो जरूर मिल जाएगा। कद्दू एक ऐसी सब्जी है जिसको लोग खट्टामीठा करके बनाते हैं लेकिन कई लोगों को कद्दू के फायदे नहीं मालूम होते हैं। कद्दू को ‘काशीफल’ भी कहा जाता है। आपको बता दें कि कद्दू का फल 6 महीनें तक रखने पर भी खराब नहीं होता है। कद्दू में मुख्य रूप से बीटा केरोटीन पाया जाता है, जिससे विटामिन ए मिलता है। पीले और संतरी रंग के कद्दू में केरोटीन की मात्रा अधिक होती है।
कद्दू खाने के फायदे
पेट को दुरूस्त रखने में
कद्दू पेट के लिये काफी फायदेमंद है। इसमें डाइटरी फाइबर पाया जाता है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है। आपको एसिडिटी और पेट की जलन से भी राहत दिलाता है।
डायबिटीज
कद्दू विटामिन सी से भरपूर सब्जी है। यह आपके शरीर में इंसुलिन की मात्रा को नियंत्रित रखता है। यह डायबिटिक लोगों को लिये वरदान है। डायबिटीज रोगियों को हफ्ते में कम से कम 2 बार कद्दू का सेवन जरूर करना चाहिए।
कैंसर से बचाव
कद्दू में एंटी- ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। जो कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकते हैं। सलिए अपनी डाइट में कद्दू की सब्जी, सूप या स्नैक्स को शामिल करें। इसके सेवन से आप कैंसर कैसी गंभीर बीमारी के खतरे से बचे रहते हैं।
डिप्रेशन
इसका सेवन करने से तनाव, अनिद्रा, गुस्सा और डिप्रेशन जैसी समस्याएं दूर रहती हैं। इसके अलावा पका कद्दू खाने से स्मरण-शक्ति भी बढ़ती है।
दिल के लिये अच्छा
कद्दू हृदयरोगियों के लिए बेहद लाभदायक है। यह कोलेस्ट्राल को कम करता है, जिससे दिल स्वस्थ रहता है।
वजन घटाने में मददगार
कद्दू में कैलोरी कम होता है और फाइबर की मात्रा अधिक होती है। कद्दू की सब्जी आपके पेट को भर देती है और आपको ओवरईटिंग से बचाता है।