/ / मजेदार जोक्स: दो पैग मार कर शेर उठकर जाने लगा…..

मजेदार जोक्स: दो पैग मार कर शेर उठकर जाने लगा…..

एक बार दो पक्के दोस्त शेर और बैल पीने के लिए बैठे…..

दो पैग मार कर शेर उठकर जाने लगा…..

बैल- अरे यार…. बस सिर्फ दो पैग….?

अभी तो पूरी रात बाकी है….!

शेर- तुझे क्या है दोस्त…?

तेरे घर पर तो गाय है गाय पर….

मेरे घर पर तो शेरनी है….!!

************************************

😁😝

एक बहू अपने ससुर जी से कहती है-

बापू जी…. इलायची खत्म हो गई है….

आते समय लेते आना….!

ससुर जी बोले- बहु…. इलायची तेरी सास का नाम है….

हमारे यहां बड़ों का नाम नहीं लेते हैं….!

बहू बोली- ठीक है जी…. आगे से ध्यान रखूंगी….!

अगली बार बहू ने ऐसा कहा कि…..

ससुर जी के होश उड़ गए…..

बापू जी….. माजी खत्म हो गई हैं….

बाजार से लेते आना…..!!

************************************

😁😝

मजेदार जोक्स: नया घर बनने में अभी 6 महीने और लग जायेंगे