शराबी: अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता।
पत्नी: अरे, पहले अपनी जींस बदल लो, सुबह से मेरी पहने घूम रहे हो।😂😂😜
**********************************************************************
पप्पू: यार मेरा दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया लेकिन मेरे साथ उसने ज्यादा बुरा किया।
राजू: तुम्हारे साथ क्या किया?
पप्पू: कमबख्त मेरी नाप भी ले गया।😂😂😜
***********************************************************************
पापा: बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
बेटा: पापा 80 पर्सेंट आए हैं।
पापा: लेकिन मार्कशीट पर 40 क्यों लिखा है?
बेटा: बाकी के 40 आधार कार्ड लिंक होने पर सीधे अकाउंट में आएंगे।😂😂😜