/ / चाहती हैं कंसीव करना, तो डाइट में अवश्य करें यह बदलाव

चाहती हैं कंसीव करना, तो डाइट में अवश्य करें यह बदलाव

शादी के बाद हर स्त्री चाहती है कि उसे मां का सुख मिले। लेकिन जब आप प्रेग्नेंसी प्लान कर रही होती हैं, उस समय यह बेहद जरूरी है कि आप अपने स्वास्थ्य व खानपान पर विशेष ध्यान दें। दरअसल, आपका आहार ही ऐसी चीज है जो आपकी इनर हेल्थ को प्रभावित करता है। यही इनर हेल्थ फर्टिलिटी को बढ़ावा देती है। तो चलिए आज हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करने से कंसीव करने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।

आपको ऐसी चीजें अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए, जिसमें मैग्नीशियम और बी विटामिन की मात्रा अधिक हो। दरअसल, यह दोनों पोषक तत्व हार्मोनल एक्टिविटी और कोशिका विभाजन को विनियमित करने के लिए बेहद जरूरी है।

वहीं अक्सर जिंक की कमी के कारण भी स्त्री गर्भधारण नहीं कर पाती। इसलिए डाइट में जिंक युक्त चीजों को जरूर जगह दें।

तनाव आजकल हर किसी की जिन्दगी में पसरा है और इस तनाव के कारण महिला को गर्भधारण करने में समस्या होती है। ऐसे में आप विटामिन ई युक्त आहार का सेवन करें। यह ऑक्सीडेटिव तनाव को रोकने के लिए मददगार है।

गर्भवती होते ही महिला को अलग से फोलिक एसिड खाने की सलाह दी जाती है, लेकिन अगर आप प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं तो अभी से फोलिक एसिड युक्त चीजों को खाना शुरू कर दें। यह गर्भावस्था के दौरान मातृ टिश्‍यु को बढ़ाने के काम आता है।

बिछिया पहनना सेहत के लिए माना जाता है अत्यंत लाभकारी