अक्सर ऐसा होता है कि किचन में काम करते समय या फिर पानी गर्म करते समय अक्सर आपकी स्किन जल जाती है। ऐसे मंे आपको काफी तकलीफ होती है। इतना ही नहीं, अगर इसका तुरंत उपचार न किया जाए तो उस स्थान पर फफोले भी पड जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं त्वचा के जल जाने पर किए जाने वाले घरेलू उपायों के बारे में-
त्वचा के जलने के तुरंत बाद उस पर ठंडा पानी डालें। उसके बाद उस पर टूथपेस्ट लगाने से जलन भी कम होती है और फफोले भी नहीं पडते।
वहीं एलोवेरा का प्रयोग जले हुए स्थान पर करने से काफी लाभ प्राप्त होता है।
जले हुए स्थान पर तुरंत मीठा सोडा डालकर रगड़ने से भी फफोले नहीं पड़ते और जलन भी खत्म हो जाती है।
आप प्राथमिक उपचार के रूप में जले हुए स्थान पर तुरंत हल्दी का पानी लगाएं।
जले हुए हिस्से पर तुलसी के पत्तों का रस लगाना भी बेहद असरकारक होता है। इससे हुए वाले भाग पर दाग बनने की संभावना कम होती है।
यह भी पढ़ें-