/ / स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने से पहले नया संसद बन के हो जाएगा तैयार: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने से पहले नया संसद बन के हो जाएगा तैयार: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज विभिन्न मुद्दों को लेकर बात की। नए संसद भवन के प्रग्रेस के बारे में पूछने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हम यह देखने का प्रयास करेंगे कि नया संसद भवन 15 अगस्त 2022 से पहले बन कर तैयार हो जाए और जब राष्ट्र स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करेगा, तो हम इसे नए संसद भवन में मनाएंगे।

ज्ञात हो कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य बहुत जोरों से चल रहा है, जिसकी एक झलक विगत दिनों केन्द्रीयए मंत्री ने अपने ट्वीट के जरिए शेयर की गई थी। एक अनुमान के अनुसार नए संसद भवन के निर्माण में कुल 971 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं।

विदित हो कि संसद भवन का निर्माण कार्य सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के साथ सम्मिलित रूप से हो रहा है। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर कुल 1289 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है, जिसमें शामिल संसद वन पर ही 971 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

ज्ञात हो कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू और संसद भवन प्रोजेक्ट्स में खर्च होने वाली रकम का बंटवारा नहीं किया गया है। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू प्रोजेक्ट में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के लिए भवन, उपराष्ट्रपित एंक्लेव, सेंट्रल कांफ्रेंस सेंटर, दस कॉमन सेक्रेट्रिएट भवन आदि भी बन रहे हैं।

वर्तमान में चल रहे संसद के मॉनसून सत्र पर बात करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस बार के मॉनसून सत्र में सदन केवल 21 घंटे 14 मिनट तक चला। 96 कार्य घंटों के कोरम में से 74 घंटे 46 मिनट तक काम नहीं हो सका। कुल उत्पादकता 22% थी। ओबीसी विधेयक सहित कुल 20 विधेयक पारित किए गए, जिसे सभी दलों की सर्वसम्मति से पारित किया गया।

यह भी पढ़े- मुंबई: टीकाकरण कराने वाले लोगों को फिर मिलेगा लोकल ट्रेन सेवाओं का आनंद