जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, उनका खान-पान काफी हद तक बदलने लगता है। खासतौर से बड़े होने के बाद बच्चे दूध पीने से जी चुराने लगते हैं। वे दूध न पीने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। अगर आपके बच्चों का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है तो आप इन आसान तरीकों से बच्चों को दूध पिला सकते हैं-
अमूमन बच्चे दूध पीना सिर्फ इसलिए पसंद नहीं करते क्योंकि उसका स्वाद उन्हें अच्छा नहीं लगता। ऐसे में आप बच्चों को दूध में चॉकलेट या स्ट्रॉबेरी फ्लेवर मिला कर दूध पिलायें। इससे आपका बच्चा आसानी से दूध पीना शुरू कर देगा।
वहीं बच्चे को दूध पिलाने का सबसे आसान तरीका है कि जब भी बच्चा भूखा हो तो उसे नाश्ते से पहले दूध पीने को दें। इससे वह दूध पी लेगा। इसके अतिरिक्त आप उसे खेल खेल में दूध पिलाने की कोशिश करें, इससे उसका ध्यान दूध में भी नहीं होगा और वो दूध भी पी लेगा।
दूध पिलाने के लिए आप बच्चों के फेवरिट कार्टून कैरेक्टर के गिलास ले आएं और उसमें ही बच्चे को दूध दें। यकीन मानिए, अपने फेवरिट कार्टून के लिए वह आसानी से दूध पी लेगा।
यह भी पढ़ें:-