सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन में आज भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी ओपनिंग के बाद पूरे दिन निराशाजनक कारोबार किया। भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों ने अच्छी बढ़त के साथ ओपनिंग की थी मगर जैसे ही कारोबार स्टार्ट हुआ बाजार ढलान की तरफ बढ़ गया। उसके बाद पूरे दिन नुकसान के साथ कारोबार किया और क्लोज़िंग भी नुकसान के साथ किया। हालांकि क्लोज़िंग में नुकसान का आंकड़ा बहुत ही मामूली रहा।
आज बुधवार 11 अगस्त के क्लोज़िंग बेल के समय बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के 30 शीर्ष कंपनियों के सूचकांक सेंसेक्स ने 28.73 अंकों और 0.053 प्रतिशत के मामूली नुकसान के साथ 54,525.93के स्तर पर क्लोज किया। वहीं, एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के निफ्टी-फिफ्टी नाम से मशहूर 50 कंपनियों के सूचकांक निफ्टी ने आज 2.15 अंकों और 0.013 प्रतिशत के घाटे के साथ 16,282.25 के स्तर पर दिन की क्लोज़िंग की।
ज्ञात हो कि आज सेंसेक्स ने 141.75 अंकों के लाभ के साथ 54,696.41 के स्तर पर ओपन किया था, जबकि निफ्टी ने कल के क्लोज़िंग से 49.90 अंक ऊपर 16330 के स्तर पर ओपनिंग की थी। आज के पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 54,758.74 के उच्चतम और 54,167.20 के निम्नतम स्तर को छुआ। दूसरी तरफ निफ्टी आज 16,162.55 के निम्न और 16,338.75 के उच्च स्तर को छू कर आया।
आज शेयर मार्केट में आए इस मंदी के लिए कई कारक जिम्मेदार रहें। सर्वप्रथम कारण सट्टे बाजार में आईपीओ के लिए लगी निवेशकों की भीड़ ने बड़ी भूमिका निभाई है। कुछ कंपनियों के आईपीओ में निवेश के लिए अंतिम दिन होने के कारण निवेशकों ने बाजार से निकासी की है। इसके साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी मार्केट से निकासी की है। इसके साथ रुपयों के मुकाबले डॉलर की मजबूती, चीन के इंडस्ट्री में आई मंदी भी शेयर बाजार में आज के गिरावट के लिए जिम्मेदार रहें।