बिगबॉस ओटीटी: दिव्या अग्रवाल के बदले उर्फी जावेद हुई इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिये नॉमिनेट

Yashi Verma , 11 Aug 2021
Urfi Javed, Divya Agarwal, (Source: Instagram | @urf7i, @divyaagarwal_official)

बिगबॉस ओटीटी शुरू हो चुका है और उसके साथ शुरू हो चुका है ढ़ेर सारा ड्रामा और हंगामा। शो की शुरुआत में ही हमें ट्विस्ट देखने को मिला था, जब दिव्या अग्रवाल कनेक्शन ना बना पाने की वजह से घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। वहीं आज हमें एक और नया ट्विस्ट देखने को मिला।

दिव्या को खुदको नॉमिनेशंस से बचाने का और कनेक्शन बनाने का एक मौका मिला। बिगबॉस ने एक टास्क दिया, जिसमें दिव्या को लड़कों को कन्वेंस करना था के वो उनके कनेक्शन बन जाए। इस टास्क में ज़ीशान खान ने बज़र प्रेस किया और उर्फी जावेद के साथ अपना कनेक्शन तोड़ कर उन्होंने दिव्या के साथ कनेक्शन बना लिया। और इस तरह दिव्या की जगह उर्फी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गयी।

तो पढ़ा आपने?

आपका क्या कहना है इस बारे में?

Related Stories

Related Stories

More हिंदी