/ / आपके करियर को काफी नुकसान पहुंचाती है ये गुटबाजी

आपके करियर को काफी नुकसान पहुंचाती है ये गुटबाजी

जब आप किसी ऑफिस  में काम करते हैं तो आपके कुछ दोस्त बनते हैं। लेकिन दोस्ती कब धीरे-धीरे गुटबाजी में बदल जाती है, इसका पता ही नहीं चलता।

यूं तो कुछ लोग गुटबाजी को बुरा नहीं मानते लेकि वास्तव में यह आपके करियर को काफी नुकसान पहुंचाती है। आईए जाने कैसे-

जब आपका नाम किसी गुट से जुडा होता है तो ऑफिस  में आपकी व्यक्तिगत पहचान कहीं खो जाती है। ऐसे मे आप सिर्फ और सिर्फ एक गुट का ही हिस्सा बनकर रह जाते हैं।

गुटबाजी के कारण आपकी ऑफिस इमेज भी खराब होती है, जिससे आपका करियर प्रभावित होता है।

ऐसे लोगों के अच्छे व मेहनत से काम करने के बावजूद भी सफलता का श्रेय हासिल नहीं कर पाते।

वहीं गुटबाजी के कारण आपका ध्यान अपने काम के स्थान पर ऑफिस की अन्य गतिविधियों पर होता है। आपका यह व्यवहार भी आपके भविष्य को बिगाड़ देता है।