केंद्र शासित प्रदेश जम्मु कश्मीर में एक ओर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी दौरे पर है वहीं दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के ज़ैनापोरा इलाके में मंगलवार सुबह को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया।
घटना की पुष्टि करते हुए सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने आज सुबह क्रालचेक इलाके में बल की एक रोड ओपनिंग पार्टी पर गोलीबारी की।
हमले में सीआरपीएफ के एक जवान को गोली लगी हालाँकि, जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है।
सुरक्षा बलों ने हमले के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।