/ / पेंटागन के प्रेस सचिव ने अफगानिस्तान में भारत की भूमिका को बताया रचनात्मक

पेंटागन के प्रेस सचिव ने अफगानिस्तान में भारत की भूमिका को बताया रचनात्मक

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के जाने के बाद से तालिबान ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि भारत ने बीते दिनों में अफगानिस्तान में रचनात्मक भूमिका निभाई है. दरअसल, पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने सोमवार को स्वीकार करते हुए, एक न्यूज़ कॉनफेरेन्स में कहा है, “भारत ने अतीत में प्रशिक्षण और अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार के मामले में अफगानिस्तान में रचनात्मक भूमिका निभाई है.”

अफगानिस्तान पर भारत-अमेरिका सहयोग के बारे में पूछे जाने पर किर्बी कहा, “उस तरह का काम, अफगानिस्तान को स्थिरता और सुशासन बनाए रखने में मदद करने के लिए हमेशा स्वागत के योग्य है.”

एक सवाल के जवाब में, किर्बी ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच उस सीमा पर मौजूद सुरक्षित पनाहगाहों के बारे में संयुक्त राज्य अमेरिका पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत जारी रखे हुए है.

तालिबान के बारे में सवाल किये जाने पर किर्बी ने कहा कि “तालिबान प्रगति कर रहा है. इसमें कोई शक ही नहीं है. अफगानों के पास क्षमता है. उनमें क्षमता है. उनके पास एक सक्षम वायु सेना है.”