केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के 28 हज़ार 204 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमित मामलों की संख्या 3 करोड़ 19 लाख 98 हज़ार 158 तक पहुंच गई वहीं संक्रमण से 373 लोगों ने अपनी जान गवाईं जिससे संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 28 हज़ार 682 हो गई।
सोमवार से मंगलवार के बीच 13 हज़ार 680 लोगों ने संक्रमण को मात दीं जिससे देश भर में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 11 लाख 80 हज़ार 968 तक पहुंच गई। देश भर में कुल 3 लाख 88 हज़ार 508 कोरोना संक्रमण के मामले सक्रिय है।
राष्ट्रव्यापी परीक्षण के आधार पर सोमवार तक वायरल बीमारी के लिए कुल 48 करोड़ 32 लाख 78 हज़ार 545 नमूनों का परीक्षण किया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि इसमें से एक दिन में 15 लाख 11 हज़ार 313 नमूनों की जांच की गई।
वहीं केंद्र द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल टीकाकरण का आँकड़ा 51 करोड़ पार कर चुका है। अब तक देश में कुल 51 करोड़ 39 लाख 14 हज़ार 567 लोगों को टीकाकरण हो चुका है।
यह भी पढ़े- WHO: गिनी ने पश्चिम अफ्रीका में मारबर्ग वायरस से दर्ज की पहली मौत