/ / अपनाएं ये नुस्खे अगर आप भी है दुबले पतले

अपनाएं ये नुस्खे अगर आप भी है दुबले पतले

अगर आपका शरीर पतला दुबला है तो सामाज में आपको उतनी इज्ज़त नहीं मिलेगी जितनी इज्ज़त एक हट्टे कटते व्यक्ति को मिलेगी पर अब आपको चिंता करने की ज़रुरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कैसे आप कुछ महीनों में अपने शरीर को हट्टा कट्टा बना सकते हैं।

मसल बढाने के लिए प्रोटीन का सेवन करना बहुत जरूरी होता है। हर रोज़ सुबह खाली पेट भीगे हुए सोयाबीन का सेवन करने से आपको कुछ महीनों में अपने आप में फर्क नजर आएगा।

अपनी डायट में कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी फैट्स की मात्रा बढ़ाएं। अध‌िक कैलोरी वाली डाइट जैसे रोटियां, राजमा, सब्जियां, ऑलिव्स और केले इस चीज़ो का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें।

नाश्ते में बादाम, दूध, मक्खन, घी का सेवन ज्यादा करें। इसके सेवन से आपका शरीर तंदरुस्त रहेगा और आपका वजन भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें-

सेहत के लिए टाइट मोजे पहनना हानिकारक हो सकता है