पति बेचारा साल के 365 दिन पत्नी का मुंह….
देख कर खाना खाता है… उसमें कोई बात नहीं लेकिन….
पत्नी एक दिन पति का मुंह देख कर खाना खाए तो….
साला त्यौहार बन जाता है….!!
************************************
😁😝
मेवालाल (डॉक्टर से)- मेरी पत्नी बहुत मोटी होती जा रही है….
कई जगह दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ….!
डॉक्टर- ठीक है…. आप बस अपना नाम और घर का पता लिखवा दीजिए….?
मेवालाल- मेरे नाम और घर के नंबर से दुबले होने का क्या संबंध….?
डॉक्टर- मेरी नर्स रोज सुबह फोन करके….
आपका नाम लेकर आपको बुलाने को कहेगी…..
एक महीने में ही टेंशन में आपकी बीवी का मोटापा कम हो जाएगा….!!
************************************
😁😝