हंसल मेहता की स्कैम 1992 में अपनी जबरजस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकें अभिनेता प्रतीक गांधी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस नई फिल्म में उनकी जोड़ी खुशाली कुमार के साथ जमने वाली है। फिल्म की अनाउंसमेंट करने के साथ ही प्रतीक ने सोशल मीडिया पर अपना और खुशाली का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।
उन्होंने फिल्म से फर्स्ट लुक रिवील करते हुए लिखा, “कुछ कहानियाँ जमीन से जुड़ी होती है, और दिल से भी। खुशाली कुमार और प्रतीक गांधी पहली बार एक फैमिली ड्रामा फिल्म के लिए साथ आ रहें हैं।”
सामने आएं फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें प्रतीक चेक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, वहीं बगल में खुशाली कुमार साड़ी पहने, सिंदूर लगाएं खड़ी हुई है। फोटो देखकर लग रहा है कि फिल्म में दोनों पती-पत्नी के किरदार में दिखाई देगें।
यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसमें एक मीडिल क्लास फैमिली के संघर्ष और उनकी समस्याओं की कहानी दिखायी जाएगी। हालांकि अभी तक फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
इस फिल्म को पुलकित डायरेक्ट करेगें। वहीं भूषण कुमार, शैलेश सिंह और हंसल मेहता द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग 18 अगस्त से शुरू की जाएगी।
बता दें कि खुशाली कपूर अबतक अपने एक से एक म्यूजिक वीडियो के जरिए लोगों को एंटरटेन करती आयीं है और अब वे बड़े पर्दे पर भी अपना डेब्यू करने को तैयार है। उन्होंने हाल ही आर माधवन और अपरशक्ति खुराना के साथ अपनी पहली फिल्म की शूटिंग पूरी की है।