ज्यादातर मामलों में देखने में आया है कि पुरानी बाइक खरीदने के बाद खर्चा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। बताते हैं कि पुरानी बाइक खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान-
पुरानी बाइक की मेंटेनेंस आसान नहीं होती और लगातार बाइक खर्चा मांगती है। टायर्स , बैटरी की दिक्कत और कई बार सस्पेंशन में दिक्कत होने लगती है। इसलिए पुरानी बाइक खरीदने से बचना चाइये। कई नए फीचर्स आपको पुरानी बाइक में देखने को नहीं मिलेंगे।
पुरानी बाइक्स में इंश्योरेंस आपको सस्ता मिल जायेगा। जो लोग पहली बार बाइक चलाना सीख रहे हैं वो पुरानी बाइक खरीद सकते हैं क्योकिं अगर कुछ नुकसान भी हुआ तो ज्यादा दुख नहीं होगा। किसी जान- पहचान वाले से ही पुरानी बाइक लें और बाइक की पूरी हिस्ट्री चेक करके लें, सभी डाक्यूमेंट्स को ध्यान से जांच परख लें।
Evtric Motors ने लांच किये स्वैपेबल बैटरी ऑप्शन वाले दो इलेक्ट्रिक स्कूटर