कई बार चेहरे पर कील-मुहांसे और टैनिंग होने लगती है। स्किन को बहुत ठंडक की जरूरत होती है। आप ग्रीन टी फेशियल स्प्रे का इस्तेमाल अवश्य कर सकते हैं, आप इस फेशियल स्प्रे को घर में बहुत आसनी से तैयार कर सकते हैं…
ग्रीन टी, टी फ्री ऑयल, नींबू तेल और गर्म पानी को मिलाकर स्प्रे वाली खाली बोतल में भर लें। चेहरे पर धूल मिट्टी से फ्रेशनेस के लिए कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
फायदा
चेहरे को तुरंत ठंडक मिलेगी।
चेहरे पर दाने नहीं होते।
ग्रीन टी में एपिगलोकेटेशिन गलैट (ईजीसीजी) होता है जो स्किन को फ्रेश करता है। और लंबे समय तक उम्र कम दिखती है।
यह ग्रीन टी फेशियल स्प्रे कील-मुहांसे नहीं होने देता।