एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने धाकड़ और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है और साथ ही साथ वह ऐसी फिल्मों को भी चुनती है जहां दर्शकों को उनका धाकड़ अंदाज देखने को मिले। इन दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म “धाकड़” की शूटिंग बुडापेस्ट में कर रहीं हैं।
फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपनी एक झलक दर्शकों के सामने पेश की है, जिसे देखकर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर कंगना के लुक तारीफ कर रहे हैं।
एजेंट अग्नि के किरदार में अपनी फोटो शेयर करते हुए क्वीन ने कैप्शन लिखा, “अब जैसा कि शूट खत्म होने को आया है, वह फिल्म के बाद भी मेरे अंदर जीवित रहेगी। वह अपने और अपने भीतर के राक्षसों के बावजूद उठेगी #अग्नि #धाकड़।”
कंगना के लुक की बात करें तो उनका लुक बहुत ही दमदार लग रहा है। उनके इस अंदाज को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाका करने वाली है। कंगना के अलावा इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगी। दोनों ने कुछ दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी थी। अर्जुन और दिव्या के हिस्से की शूटिंग पूरी होने पर उनका शानदार फेयरवेल भी किया गया था।
धाकड़ फिल्म की बात करें तो ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन रजनीश राजी घई कर रहे हैं। फिल्म में कंगना रनौत एजेंट अग्नी नाम की एक ऑफिसर का रोल प्ले करती नजर आएंगी। इस फिल्म में उनका जबरजस्त एक्शन भी देखने को मिलने वाला है।
यह भी पढ़े- अनुपम श्याम का 63साल की उम्र में निधन