भारत एक त्योहारों वाला देश है, उसमें भी अगर ओडिशा की बात करें तो यहां पर तो अनगिनत त्योहारों मनाए जाते हैं। इन्हीं त्योहारों में से कुछ मुख्य त्योहार हैं- पूरी में होने वाली रथ यात्रा, गणेश पूजा, दुर्गा पूजा, काली पूजा, लक्ष्मी पूजा आदि। ये पर्व-त्योहार यहां बहुत धूम-धाम से मनाए जाते हैं।
ओडिशा में त्योहारों का मौसम आता देख ओडिशा सरकार ने वर्तमान अगस्त महीने से लेकर आगामी सितंबर, अक्टूबर और नवंबर महीनों के लिए राज्य में मंडपों और पंडालों में पूजा करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अपने आदेश में सरकार ने कहा है:
आज 9 अगस्त को जारी अपने राज्य आदेश में ओडिशा सरकार ने कहा है कि कोरोना महामारी देश के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत दुष्प्रभाव उत्पन्न कर रही है। जैसा भारत सरकार ने निर्देश दिया है कि राज्य सरकारें अपने क्षेत्र में कोरोना की स्थिति के अनुसार प्रतिबंधों को जारी करें, ओडिशा सरकार आगामी अगस्त, सेप्टेम्बर, अक्टूबर और नवंबर महीनों में आयोजित होने वाले त्योहारों यथा- गणेश पूजा, दुर्गा पूजा, काली पूजा, लक्ष्मी पूजा आदि में लोग एक दूसरे से मिलते और बधाई देते हैं। इस तरह से इन त्योहारों में कोविड महामारी के प्रसार होने की संभावना है। इसलिए लोगों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कुछ दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
राज्य में पूजा पंडाल की स्थापना संबंधित जिले के डिजास्तर मैनेजमेंट अथॉरिटी से अनुमति मिलने के बाद ही की जा सकती है। भुवनेश्वर और कटक जिले में यह अनुमति पुलिस कमिश्नर के द्वारा प्रदान की जाएगी। पूजा इंडोर में बिना आम जनता की उपस्थित में ही की जा सकती है। पूजा पंडाल तीन तरफ से ढंके होने चाहिए। पंडाल का चौथा साइड जो कि खुला हुआ रहेगा वह भी आम जनता के दर्शन के लिए नहीं खोला जाएगा।
कोई भी पूजा सम्बोधन नहीं होगा। पंडाल में किसी भी परिस्थित में 7 से ज्यादा लोग उपस्थित नहीं होने चाहिए और जो लोग भी पंडाल में उपस्थित रहेंगे उनगे कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है। पंडालों में किसी तरह के म्यूजिक प्रोग्राम आदि अनुमत नहीं होंगे। शिक्षा संस्थानों में गणेश पूजा की अनुमति दी गई है मगर कोविड नियमों का अनुपालन अनिवार्य है।
राज्य में मूर्ति विसर्जन के लिए तालाबों, नदियों आदि के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी। जरूरत होने पर कृत्रिम जलाशयों का निर्माण कर उसमें मूर्तियों का विसर्जन किया जा सकता है। जो लोग या संस्था ओडिशा सरकार के इन नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे उन्हें दंडित किया जाएगा।
यह भी पढ़े- बीएसएनएल ने किए प्रीपेड यूजर्स के लिये तीन प्लान लॉन्च, जानिए डिटेल